Sunday, May 5th, 2024

शुक्रवार को आरजीपीवी 20 दिन में जारी करेगा बीई के 37 हजार स्टूडेंट्स का रिजल्ट

भोपाल। 

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में संचालित सभी कोर्सों की परीक्षाएं शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 3 जून को समाप्त हो गई हैं। वहीं आरजीपीवी द्वारा बीई फाइनल के परीक्षा परिणाम परीक्षा समाप्त होने के 20 दिन के अंदर 7 जून को घोषित कर देगा। इसमें प्रदेश भर के लगभग 37 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण कई व्यवस्थाएं गड़बड़ा हो गई थीं। इसके बावजूद कुलपति प्रो. सुनील कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में विवि की परीक्षाओं को शैक्षणिक कैलेंडर के बाहर नहीं जाने दिया गया है। बीई फाइनल की परीक्षा 1 से 15 मई तक आयोजित की गई थी। इसमें प्रदेश भर में बनाए गए एग्जाम सेंटरों में लगभग 37 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। यह परीक्षा आॅफलाइन होने के बावजूद इसका मूल्यांकन परीक्षा के साथ ही शुरू कर दिया गया था। इसी के चलते 20 दिन के अंदर 7 जून का परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बीई, बीटेक, एमसीए, एमई, एमटेक व एम फार्मेसी की परीक्षाएं 3 जून को समाप्त हो चुकी हैं। इन सभी परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य तेजी से चल रहा है, शीघ्र ही सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

12 + 14 =

पाठको की राय